मैन ऑफ द मैच बेला एलेवन के आदर्श कुमार और मैन ऑफ द सीरीज अमित कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर दिया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर स्थित धरमपुर गंडक नदी के किनारे स्थित रिवर गार्डन में फाइनल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बेला एलेवन और सनराइज क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया,जिसमें बेला एलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए 15 ओवर मे 183 रन बनाए। वही सनराइज क्रिकेट क्लब बाद में इस टारगेट का पीछा करते हुए 15 ओवर में केवल 177 रन ही बना सकी ।

और इस तरह बेला एलेवन ने सनराइज क्रिकेट क्लब को 6 रन से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया । मैन ऑफ द मैच बेला एलेवन के आदर्श कुमार और मैन ऑफ द सीरीज अमित कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर दिया गया।अंपायर की भूमिका एकरामूल होदा गुलज़ार एवं मो रिंकू ने निभाया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रज़ीउल इस्लाम रिज्जु ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया,
जबकि रनर टीम सनराइज क्रिकेट क्लब को ट्राफी जेनिथ सेंट्रल स्कूल के निदेशक मजहर आलम ने दिया, साथ ही मैन ऑफ द सीरीज अमित कुमार को एहसानुल हक चुन्ने ने सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. सफदर इमाम ,पप्पू खान तबरेज आलम ,जियाउल हक नन्हे, के अलावा सैकड़ों दर्शक भी मौजूद रहे । इस टूर्नामेंट की पूरी व्यवस्था की देख भाल और मुख्य भूमिका में आदिल खान और सिल्टू खान कर रहे थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट